सुल्तानपुर, अक्टूबर 31 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सत्यदेव सिंह को पर भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। अधीक्षक डॉ. अवनीश मिश्र के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य टीम के सभी कर्मचारियों ने उन्हें अंगवस्त्र, रामचरितमानस और राम दरबार की प्रतिमा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस क्षण में भावुक में उनकी आंखें नम हो गईं। अधीक्षक डॉ. मिश्र ने कहा कि सत्यदेव सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान बड़ी तन्मयता, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ सेवाएं दीं। वे अब भले ही सेवानिवृत्त हो रहे हों, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उनका अनुभव और समर्पण हमेशा टीम के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी अपने अनुभवों को स्वास्थ्यकर्मियों के साथ साझा क...