सुल्तानपुर, जुलाई 7 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। जिम्मेदारों की अनदेखी से सेमरी बाजार में जाम लगने की समस्या दूर नहीं हो पा रही। सड़क की पटरी पर दोनों तरफ दुकानों का अतिक्रमण होने से बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे राहगीरों की परेशानियां बढ़ गई हैं। सेमरी बाजार जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र की बड़ी और काफी पुरानी बाजार में सुमार है। इस बाजार में दिन प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। खासकर शाम के समय इस बाजार में बाइक और चार पहिया वाहन सवारों को बाजार क्रास करने में दो से तीन घंटे तक समय लग जा रहा है। राहगीरों का कहना है कि कई दुकानदार सड़क के किनारे बढ़कर दुकान और ठेला लगा लेते हैं। इससे सड़क सिकुड़ी नजर आती है। जो जाम लगने का मुख्य कारण है। ग्रामीणों ने जयसिंहपुर तहसील प्रशासन से अतिक्रण हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...