सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- चांदा, संवाददाता। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्राम सभा सेमरी कला के प्रधान सतीश धुरिया का समस्त सीज अधिकार हाईकोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ने बहाल किया। इससे प्रधान खेमे में ख़ुशी का माहौल हो गया है । गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर प्रधान के विकास कार्य की जांच हुई थी। जांच के बाद ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद प्रधान ने हाईकोर्ट की शरण ली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...