सुल्तानपुर, मई 20 -- सूरापुर, संवाददाता। लखनऊ-ञबलिया राजमार्ग पर स्थित सूरापुर बाजार में प्रतिदिन जाम लगने से आम जनमानस परेशान हो गया है। मंगलवार को सुबह क़रीब नौ बजे से घंटों जाम लग गया। सहालग के समय बाजार में जाम लगना प्रतिदिन की समस्या बनती जा रही है। लोग लिंक मार्ग के सहारे किसी तरह अपनी मंजिल तय कर रहे हैं। जिससे बाजार में व्यापार प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को आपातकालीन सेवा एंबुलेंस जाम में फंसी रही। जाम के दर्द से कराहते सूरापुर बाजार वासियों सहित यात्रियों व राहगीरों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। धार्मिक स्थल होने के नाते मंगलवार व शनिवार को बाजार में जाम लगने की समस्या तो थी ही। अब प्रतिदिन जाम देखने को मिल रहा है। जाम के बावत ट्रैफिक पुलिस का न होना जाम के झाम को बढ़ा देता है। सहालग के समय में तो प्रतिदिन जाम लग जा रहा है। ज...