सुल्तानपुर, अगस्त 27 -- सूरापुर, संवाददाता। सूरापुर में ऐतिहासिक श्रीकृष्ण बरही महोत्सव का आगाज हो चुका है। इस बार दो दर्जन से अधिक श्रीकृष्ण की लीलाओं की जीवंत मोटर चालित झांकी व 10 जगह भंडारा प्रसाद वितरण तथा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है। कादीपुर रोड पर स्थित पं श्री पति मिश्र मैरिज लान प्रांगण में डांस का महासंग्राम लोगों को आकर्षित करता रहा। प्रतिस्पर्धा होने के कारण जौनपुर, वाराणसी, कानपुर व सुलतानपुर के बंधुआ हसनपुर से आए कारीगरों द्वारा बैट्री व विद्युत चालित मोटरों से झाकिंयों का चलचित्र प्रस्तुत कर इलेक्ट्रानिक सजावट की गई। जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बनता चला गया। झांकियों में दाल महल, शीश महल, केले के पत्ते का महल, धनिया व मेवे से तैयार किए गए महल आकर्षण का केंद्र होते थे। मेले को सकुशल संपन्न करने के लि...