सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- सूरापुर, संवाददाता। इन दिनों चारों तरफ सबकी छतों पर बंदरों का समूह देखने को मिल रहा है। उपद्रवी बंदर लोगों के टंकी की पाइप, डिश एंटीना, सोलर पैनल तोड़ देना सहित कपड़े आदि का नुकसान कर दे रहे हैं। कोरोना काल में भोजन न मिलने के कारण बिजेथुआ महावीर धाम छोड़ चुके बंदरों का समूह सूरापुर बाजार में आ गया था। तब से यहीं रह गया। लोग बंदरों की बेजा हरकतों से बहुत परेशान हो गए हैं। बाजार निवासी अरविन्द अग्रहरि,निशी बरनवाल, मधू बरनवाल, संतोष गुप्ता, प्रदीप अग्रहरि, अतुल अग्रहरि, अभिषेक मोदनवाल, अंशिका बरनवाल, शंकर लाल मोदनवाल, प्रदीप अग्रहरि,अतुल अग्रहरि, सांवले गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव आदि ने बताया कि बंदरों द्वारा फूल पौधों को क्षति पहुंचाने के साथ साथ छत पर रखी टंकी का ढक्कन खोल कर उसमें घुस कर स्नान करना,पाइप तोड़ देना, क...