सुल्तानपुर, मई 23 -- सूरापुर। लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर स्थित सूरापुर बाजार में प्रतिदिन जाम लगने से मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जाम के कारण व्यापार पर भी असर पड़ने लगा है। चौराहे पर ट्रैफिक बूथ बनाए जाने की मांग व्यापारियों ने उठाई है। प्रति घंटे जाम लगने सेआम जनमानस भी परेशान होता है। जाम की समस्या से परेशान व्यापारियों बैठक कर विचार विमर्श किया। सेफ्टी लाइफ सेंटर मुड़िला रोड पर व्यापार मंडल अध्यक्ष वीके अग्रहरि विजय के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई। जिसमें शामिल व्यापारियों ने जाम से होने वाली परेशानी पर चर्चा की। सहालग के समय बाजार में जाम लगना प्रतिदिन की समस्या बनती जा रही है। लोग लिंक मार्ग के सहारे किसी तरह अपना सफर तय कर ले रहे हैं। जिससे बाजार में व्यापार प्रभावित हो रहा है। चौराहे से सटे धार्मिक स्थल होने के नाते मंगलवार व शनिवार को ...