सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- भदैया, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के अहिमाने (झालापुर) गांव में सूने घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों का सामान पार कर दिया। चोरी के बाद आरोपितों ने कमरे पर कब्जा भी कर लिया। पीड़ित के पहुंचने और पुलिस बुलाने पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीते 17 सितंबर को दी गई तहरीर के मुताबिक, पीड़ित अमित कुमार कोरी निवासी अहिमाने (झालापुर), वर्तमान में शहर के मोहल्ला घरहांखुर्द में रहते हैं। अमित ने गांव में बैनामा लेकर दो कमरे और बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया था। इसमें उन्होंने गृहस्थी का सामान रखा था। उसकी रात अज्ञात लोगों ने मकान का ताला तोड़कर उसमें रखे तीन बोरी सीमेंट, फावड़ा, तसला, तख्ता, सिलेंडर, चूल्हा-बरतन, समरसेबल पाइप, पंखा और...