सुल्तानपुर, जून 5 -- सूरापुर, संवाददाता। गुरुवार को सदियों पुरानी पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग परिसर व अवसान माता मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक माह के पहले गुरुवार को होने वाली दुख दुरिया माता की पूजा सरोज सोनी के नेतृत्व में हुई। दर्जनों सुहागिनों ने सामूहिक रूप से अवसान माता की पूजा की। इस पूजा को अवसान माता व दुख दुरियां के नाम से भी जाना जाता है। पूजा में शामिल मधू बरनवाल व अमरावती सोनी ने अवसान माता के महात्म्य व पूजा को किस्से के माध्यम से रीना, शशी आदि ने गीत के माध्यम से वर्णित किया। सामूहिक रूप से सुहागिन महिलाओं द्वारा पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद के रूप में चना, लाई, गुड़ व मिठाई के साथ प्रसाद वितरण किया गया। संगीता गुप्ता ने बताया कि यह पूजा बहुत ही श्रद्धा और भक्ति भाव से सुहागिन महिलाओं द...