सुल्तानपुर, जून 3 -- सुलतानपुर। जिले में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुल सलाम और थाना प्रभारी चांदा व थाना प्रभारी कोतवाली देहात ने आमजन मानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य पुलिस बल के साथ चांदा और कामतागंज बाजार के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर आमजनतानस को शांति का संदेश देने का कार्य किया। सीओ लंभुआ ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का आह्वान किया। कहाकि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसे सख्ती से निपटा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...