सुल्तानपुर, जून 14 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर कस्बे में कादीपुर रोड पर बभनइया मोहल्ले में शिव मंदिर के पास की सड़क जल निगम की लापरवाही का शिकार हो गई है। अंडरग्राउंड पाइपों में बार-बार हो रहे लीकेज और अधूरी मरम्मत ने सड़क को छलनी कर दिया है। स्थानीय निवासियों, राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ समय पहले, जब हिंदुस्तान अखबार ने इस मुद्दे को उठाया था, तो जल निगम में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में अवर अभियंता मोहम्मद आमिर खान और सहायक इंजीनियर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरम्मत का आश्वासन दिया। हालांकि यह आश्वासन सिर्फ दिखावा साबित हुआ। महीनों बीत जाने के बाद भी सड़क की सुध नहीं ली गई और अब स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है। सड़क पर सिर्फ गड्ढे ही नहीं हैं, बल्कि जल निगम की पाइपों से लगातार पानी भ...