सुल्तानपुर, जुलाई 5 -- सुलतानपुर, संवाददाता। शहर के अंदर घरेलू व बरसात के पानी की निकासी के लिए 30 नाले बने हुए हैं। नगर पालिका की ओर से शहर के नालों को सिमेंटेड कर पक्का कराया गया है। लेकिन अधिकांश नाले निर्माण के दौरान सिकोड़ दिए गए हैं। जिसके कारण अब बरसात के पानी के निकास का संकट खड़ा हो गया है। बरसात के दौरान हर तरफ जलभराव हो रहा है। नागरिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नगर में मकानों व बरसात के पानी की निकासी के लिए छह बड़े नाले हैं । इसके अलावा 24 मझोले नाले भी बने हुए हैं। अब इन नालों को जगह-जगह सिमेंटेड कराकर पक्का कराया जा रहा है। लेकिन शुक्रवार को दोहपर में नगर के अंदर हुई बरसात के कारण अधिकांश नाले उफान पर आ गए। किसी भी नाले में बरसात का समाया नहीं। जिसके कारण नगर के लाल डिग्गी वार्ड के नयानगर में सिरवारा रोड से महाकालेश्वर मंदिर...