सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- भदैंया, संवाददाता। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जमुवावां गांव में गुरुवार रात बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी के घर को निशाना बनाया। घटना के दौरान घर में मौजूद बुजुर्ग महिला से मारपीट कर बदमाशों ने लाखों रुपये के गहने और नकदी लूट लिए। वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। गुरुवार की रात करीब 9 बजे जमुवावां पश्चिम गांव निवासी दशरथ वर्मा की 62 वर्षीय मां रती वर्मा घर पर अकेली थीं। इसी दौरान 3-4 बदमाश छत से सीढ़ी के रास्ते अंदर घुसे। बिस्तर पर लेटी महिला को बंधक बना लिया। असलहा सटा कर उसे मारा पीटा। कान की बाली, टप्स समेत अन्य गहने उसके शरीर से उतरवा लिए। इसके बाद मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर आलमारी व बक्सा खंगाला और गहनों के साथ नकदी पार कर दी। घटना के समय गृहस्वामी दशरथ वर्मा अमेठी के रामगंज में पान की दुकान पर थे, जबकि...