सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- सुलतानपुर। सावन माह के पहले सोमवार को जिले प्रसिद्ध शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। शहर के कल्पवृक्ष धाम परिसर, लंभुआ क्षेत्र के बाबा जनवारीनाथ, मोतिगरपुर के भवंभवानी धाम तथा बल्दीराय के महादेव मंदिर में तैयारियां व्यापक पैमाने पर जारी हैं। मंदिरों की रंगाई-पुताई कराई जा चुकी है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं तथा जलाभिषेक व रुद्राभिषेक आदि अनुष्ठान करने वालों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन लगा हुआ है। सूरापुर जिला मुख्यालय से लगभग पचास किलोमीटर पूरब लखनऊ बलिया राजमार्ग पर सूरापुर कस्बे के पुरानी बाजार भवानीपुर में अतिप्राचीन वीर शैव तन्त्र साधना सिद्ध पीठ लगभग सैकड़ों वर्ष पुराना पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर अपने आप में बहुत तरह के रहस्य छिपाए हुए है। मंदिर के संदर्भ में हरिश्चंद्...