सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- सुलतानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के स्वयंसेवकों ने सेवा भावना का परिचय देते हुए गुरुवार की शाम बेसहारा, निर्धन और जरूरतमंद लोगों को गरम भोजन उपलब्ध कराया। संघ की ओर से स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय और रेलवे स्टेशन परिसर में कुल 458 लोगों को निशुल्क भोजन वितरित किया गया। भोजन वितरण की शुरुआत मुफ्ती मौलाना इनाम उल्लाह खान ने की। उन्होंने संस्था की पहल को मानवता की सच्ची सेवा बताया और कहा कि ऐसे कार्य समाज में प्रेरणा का स्रोत हैं। संस्था के संस्थापक निजाम खान ने बताया कि हर गुरुवार यह सेवा कार्यक्रम जनसहयोग से निरंतर चल रहा है। उन्होंने कहा, "जब तक सांस है, सेवा भाव का यह कार्य जारी रहेगा।" मेडिकल कॉलेज में 312 और रेलवे स्टेशन पर 146 जरूरतमंदों को रोटी, दाल, चावल और सब्जी की थालि...