सुल्तानपुर, जून 21 -- सुलतानपुर। जगदीशपुर थाना के पालपुर में सात साल पूर्व नाबालिग मो. कैफ की हत्या के मामले में गवाही शुरू नहीं हो सकी है। बचाव पक्ष के वकील अयूब उल्ला खान ने बताया कि 10 मई 2018 को बच्चों के खेल में मो. कैफ बक्से में बंद हो गया था और दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता रहमत अली ने पड़ोसी मारूफ उसके भाइयों सारूफ, कैफ और मां तहरुल पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सात साल में भी कोर्ट में गवाह हाजिर नहीं हो सके जिससे सुनवाई बाधित है। न्यायाधीश निशा सिंह की कोर्ट में सुनवाई 22 जुलाई को फिर नियत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...