सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- चांदा, संवाददाता। शुक्रवार की रात चोरो ने पंचायत भवन को निशाना बनाया। सचिव की ओर से चोरी की घटना की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी है। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा साढापुर के पंचायत भवन में शुक्रवार की रात में चोर पंचायत भवन की खिड़की की ग्रिल काटकर अंदर घुस कर उसमे लगा सीसीटीवी कैमरा व वाई फाई सहित अन्य सामाग्री को चुरा ले गये। इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। शनिवार को सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो सचिव गणेश मौर्य द्वारा पहुंचकर घटना की जानकारी ली। डायल 112 ने भी सूचना पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...