सुल्तानपुर, नवम्बर 19 -- सुलतानपुर। राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर लम्बित आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने बंधुआकला के पूर्व थानाध्यक्ष प्रवीण यादव पर वारंट जारी किया है। विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की कोर्ट में लम्बित मामले में सांसद समेत 13 लोगों पर आरोप पत्र दाखिल हुआ था। जिन पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 13 अप्रैल 2021 को हसनपुर में पार्टी की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सलमा बेगम पत्नी मक़सूद अंसारी के पक्ष में प्रशासन की अनुमति के बिना जनसभा करने का आरोप है। ये मुकदमा बंधुआ कला के तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने दर्ज कराया था, जिनके गवाही में नहीं आने से सुनवाई लम्बित है। उन पर वारंट जारी कर कोर्ट ने एक दिसम्बर को सुनवाई नियत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...