सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- सुलतानपुर। लंभुआ विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय पर लम्बित आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मुकदमे में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। उनके वकील संतोष पाण्डेय ने बताया कि अगली सुनवाई दो दिसंबर को नियत की गई है। उधर, लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन केस में जिले के सांसद राम भुआल निषाद और इसौली विधायक मो. ताहिर खान के खिलाफ लम्बित मुकदमे में सुनवाई दो दिसंबर के लिए टल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...