सुल्तानपुर, अगस्त 13 -- कुड़वार, संवाददाता। खेत में फसल की रखवाली करने गए किसान को छुट्टा जानवर ने मारकर घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान वृद्ध किसान की मौत हो गई। मामला बंधुआ कला थानाक्षेत्र के पिकौरा गांव से जुड़ा है। गांव निवासी बंशीधर वर्मा(60)पुत्र स्व.रामराज वर्मा मंगलवार को खेत की रखवाली करने गए थे। खेत में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से सांड को भगाया। घायलावस्था में परिजन इलाज के लिए लेकर जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान वृद्ध...