सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बभनगवां की रहने वाली नंदिनी ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने पुलिस अधीक्षक को दिए एक शिकायती पत्र में कहा है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने झूठ बोलकर उससे शादी की। उसके साथ मारपीट की और दहेज की मांग भी की। इस शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दोस्तपुर थाने में ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नंदिनी के अनुसार, उसकी शादी पिछले साल नवंबर में धम्मौर थाना क्षेत्र के कमौलिया गाँव के बृजेश उपाध्याय के साथ हुई थी। शादी से पहले उसे बताया गया था कि लड़का गाजियाबाद में मैकेनिक का काम करता है, लेकिन शादी के बाद उसे पता चला कि वह केवल नौवीं कक्षा तक पढ़ा है और उसकी स्थिति भी सामान्य नहीं है। नंदिनी ने यह भी आरोप लगाया कि उसका जेठ उस पर ...