सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन से सटा पीपल का एक बड़ा सूखा पेड़ खड़ा है। इसके अचानक टूट कर गिरने से खतरा हो सकता है। इस रास्ते से दिन रात राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। मगर विभाग के जिम्म्मेदार पेड़ को कटवाए जाने को लेकर ध्यान नही दे रहे हैं। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के कई गांवों से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गुजरी है। एक्सप्रेस वे के 149 वें किलोमीटर के समीप सराय सहावन गांव के पास पीपल का विशालकाय काफी पुराना पेड़ सूख चुका है। वन विभाग के जिम्मेदार कहते हैं कि वह उनके कार्यक्षेत्र से बाहर है। यूपीडा से सम्बंधित है। मगर यूपीडा के जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं। तेज हवा चलने के दौरान पेड़ सड़क की तरफ गिर सकता है। इस रास्ते से दिन रात लोगों का आना जाना पैदल, बाइक और चार पहिया वाहनों से होत...