सुल्तानपुर, मार्च 7 -- कादीपुर। खेत में खड़ी सरसों की फसल को नष्ट कर देने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। अंबेडकर नगर मालीपुर थाना के गोपीपुर महरुआ निवासी अमरनाथ कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर मुबारकपुर गांव में अपनी जमीन पर सरसों बोए थे। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह विपक्षी सरसों की फसल को काटकर नष्ट कर दिए। इससे उनका काफी नुकसान हुआ। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रामप्रताप, रामप्रसाद एवं राजवंत के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...