सुल्तानपुर, अगस्त 2 -- सुलतानपुर, संवाददाता। मनरेगा योजना के तहत कराए गए पक्के कार्यों के भुगतान के लिए शासन ने शनिवार को 11 बजे से समय निर्धारित किया था। जिससे मनरेगा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भुगतान के लिए सुबह से फाइलों को लेकर आनलाइन भुगतान करने के लिए ब्लॉक पर जमे है लेकिन 20 मिनट तक वेबसाइट चलने के बार सरवर बैठ गया। जिससे दोपहर से कम्प्यूटर लेकर अधिकारी व कर्मचारी सरवर चलने के इंतजार में बैठे है। शासन स्तर पर सूचित करने के बाद भी कोई दिशा-निर्देश नही जारी किया गया है। जिले में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2023-24 में हुए पक्के कार्यों में सामाग्री का 21 करोड़ सात लाख रुपए बकाया है। उक्त वर्ष में सामाग्री का भुगतान करने के लिए शनिवार को डोगल लगाने का निर्देश पत्र के माध्यम से दिया गया। पक्के कार्यों में लगी सामाग्री का भुगतान एक अगस्त ...