सुल्तानपुर, अक्टूबर 31 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले में शुक्रवार को सरदार पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सरकारी,गैर सरकारी कार्यालयों के साथ विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित क्रासकंट्री में प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भाजपा ने पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान 1900 से अधिक बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर में सरदार पटेल की मूर्ति से 'रन फार यूनिटी' के तहत कैश मनी क्रास कंट्री रेस आयोजित हुई। नगर के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि शंकर गिरि ने कहा कि पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो शायद आग पाकिस्तान के साथ बंगला देश भारत का अंग होता। लौह पुरुष के रुप में विख्यात पटेल ने कश्मीर ...