सुल्तानपुर, नवम्बर 19 -- कादीपुर, संवाददाता। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला के विरुद्ध केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि हल्का लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। ग्राम पंचायत बरवारीपुर के लेखपाल सर्वेश कुमार सिंह बीते 24 अक्तूबर को नायब तहसीलदार के साथ आईजीआरएस प्रार्थना पत्र के संबंध में मौका मुआयना करने बरवारीपुर गांव में शिवलाल के घर गए थे। आरोप है कि तभी शिवलाल की पुत्री ने सरकारी अभिलेख नष्ट करने का प्रयास किया और उन्हें अपना काम पूरा नहीं करने दिया साथ ही मौजूद कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...