सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले के समाज सेवी करतार केशव यादव को पद्म श्री सम्मान मिले इसके लिए नगर पालिका चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि करतार केशव बीते चार दशक से समाज की सेवा कर रहे हैं। पालिकाध्यक्ष ने पत्र में बताया कि करतार केशव यादव शहीद स्मारक सेवा समिति के माध्यम से 40 वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से अनवरत समाज की सेवा का कार्य कर रहे हैं। जीवन बचाने के लिए सैकड़ों बार रक्तदान कर चुके करतार लावारिस व बेघर का उपचार करने में जरा भी नहीं हिचकते। शीतकाल में जरुरत मंदों को रजाई-कंबल के अलावा ट्राई साइकिल, ठेला आदि का भी वितरण करते हैं। चेयरमैन अग्रवाल ने कहा कि पद्म श्री का सम्मान दिए जाने से समाज सेवी करतार केशव को अत्म बल मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...