सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- सुलतानपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय जनपदीय वार्षिक सम्मेलन का शनिवार को समापन किया गया। शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता शिक्षक पत्रिका के सम्पादक आरपी सिंह ने कहा कि आज समय की मांग है कि प्रदेश के 4512 अनुदानित विद्यायलयों के अध्यापक फिर से एक मंच पर आएं और संगठन को फिर से माध्यमिक शिक्षक संघ का पुराना स्वरूप प्रदान करें। कहाकि शिक्षक संघ के कटे-बंटे होने के कारण उनकी शक्ति और सामार्थ्य दिनों-दिन क्षीण होती जा रही है। संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने संगठन के कार्यों तथा नोशनल वेतन वृद्धि जोड़कर पेंशन व ग्रेच्युटी का पुनः निर्धारण के संबन्ध में बताया। जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने शिक्षकों व अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। यहां पर अनिल कुमार सिंह, सतीश चन्द्र दूबे, ...