सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 20वी किस्त नही पाने वाले 17 हजार किसानों का डाटा फिर सत्यापित होगा। सत्यापन के बाद अगर डाटा सही मिला था तो रुकी किस्त मिल जाएगी। ऐसे किसान जिन्हें पति-पतनी दोनों को सम्मान निधि मिली है उनका एक का काट दिया जाएगा। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकरण वर्ष 2019 में शुरुआत हुई थी। आवेदन करने वाले किसानों में पात्र की सूची तैयार करने के लिए कई बार सत्यापन कराया गया। खतौनी का आधार के माध्यम से सत्यापन किया गया। जिले के चार लाख 52 हजार किसान पीएम सम्मान निधि के लिए 19 वी किस्त के लिए सही थे लेकिन दो अगस्त को जारी हुई 20 किस्त में चार लाख 35 हजार 45 किसानों को ही नाम शामिल है। 17हजार किसानों को अपात्र की श्रेणी में डालते ही 20 किस्त पर रोक लगा दी गई ह...