सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- कादीपुर, संवाददाता। सड़क हादसे में घायल युवक के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मोतिगरपुर थाने के खैरहा गांव के मोनू निषाद 21 नवंबर की शाम को दवा लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। वह जैसे ही बरवारीपुर पेट्रोल टंकी के पास पहुंचे। तभी जीप चालक ने टक्कर मार दी। जिससे मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए एवं उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रामा सेंटर लखनऊ में उनका उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि पीड़ित मोनू के पिता बैजनाथ निषाद की सोमवार को दी गई तहरीर पर अज्ञात जीप चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...