सुल्तानपुर, जून 21 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। शुक्रवार की रात लखनऊ-बलिया हाईवे पर कैथवारा गांव के पास हुए सड़क हादसे के बाद जमकर हंगामा हुआ। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए गांव के पूर्व प्रधान कमलेश सिंह सहित 15 अज्ञात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। कैथवारा गांव निवासी पूर्व प्रधान कमलेश सिंह (50) पुत्र राम अभिलाख शुक्रवार की रात अपने गांव के सत्यम सिंह (26) पुत्र अरुण सिंह के साथ बाइक से दियरा चौराहे से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे कैथवारा मोड़ पर लखनऊ-बलिया हाईवे से घर की ओर मुड़े, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कमलेश सिंह सड़क पर गिर पड़े और उनके दाहिने पैर के कूल्हे में गंभीर चोटें आईं। सत्यम भी सड़क से दूर जा गिरे, जिन्हें म...