सुल्तानपुर, जून 21 -- कुड़वार, संवाददाता। शुक्रवार देर शाम बेटे के साथ मोटरसाइकिल से शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रही महिला आमने-सामने मोटरसाइकिल की भिड़ंत में घायल हो गई। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। शुक्रवार को स्थानीय थाना क्षेत्र में देर शाम कुड़वार-सुलतानपुर मार्ग पर बांसी गांव के निकट पेट्रोल पंप के पास आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत में शबनम बानो (48)पत्नी मुजम्मिल निवासी फिरोजपुर कला थाना कुड़वार घायल हो गई। गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को महिला की मौत हो गई। मृतका के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि सूचना पर शव का पोस्टर्माटम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की क...