सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- कुड़वार, संवाददाता। रविवार को कुड़वार कस्बे में सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रविवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के इसरौली गांव निवासी राम नाथ मौर्य (55) को कस्बे के केनरा बैंक के निकट एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में घायल को इलाज के जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां से चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया था। शनिवार को इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में घायल रामनाथ की मौत हो गई । प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया दुर्घटना करने वाले वाहन को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...