सुल्तानपुर, अक्टूबर 16 -- गोसाईगंज, संवाददाता। जयसिंहपुर क्षेत्र की महमूदपुर नयेपुरवा सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर अब एक बार फिर सड़क मरम्मत की उम्मीद जगी है। विभाग ने इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा है। करीब पच्चीस वर्षों से उपयोग में आ रही यह सड़क लंबे समय से मरम्मत के अभाव में गड्ढों और उखड़ी गिट्टी-बोल्डर में तब्दील हो चुकी है। सड़क की खस्ता हालत के चलते राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई थी। जगह-जगह बने गड्ढों और उखड़े बोल्डरों के कारण पैदल चलना और दोपहिया वाहन चलाना तक मुश्किल हो गया है। कई बार शिकायतों और मांगों के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका था। पूर्व में लोकनिर्माण विभाग ने सड़क की मरम्मत के लिए कार्ययोजना तैयार कर शासन ...