सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- सुलतानपुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार द्वार समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में चलाए जा रहे करियर गाइडेंस प्रोग्राम के अंतर्गत राजकीय बालिक इंटर कॉलेज,भदैया में विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैरियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ डीएस मिश्रा ने प्रतिभाग किया। उन्होंने करियर के विविध क्षेत्रों से बच्चों को अवगत कराते हुए बच्चों को मूल्य परक एवम नैतिक शिक्षा पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया l कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा से ही समग्र विकास संभव है। इसके अलावा कार्यक्रम में पीएम श्री राजकीय अभिनव विद्यालय टिकरी पन्ना भदैया के प्रधानाचार्य संतोष कुमार मिश्रा, तहसीलदार सदर देवानंद तिवारी, राजकीय हाई स्कूल भदैया के प्...