सुल्तानपुर, मई 17 -- पाराबाजार, संवाददाता। पारा चौराहे पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने संविधान सम्मान व जनहित हुंकार रथ यात्रा के तहत नुक्कड़ सभा की। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 2027 में भाजपा की विदाई तय है। साथ ही उन्होंने कर्नल सोफ़िया कुरैशी के ऊपर विवादित बयान देने वालों को आड़े हाथों लिया। पूर्व मंत्री मौर्य की यात्रा शनिवार को पारा चौराहे पहुंची। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं को हल करने के बजाय सो रही है। इस यात्रा का उद्देश्य जनता को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करना और भाजपा सरकार को नींद से जगाना है। इस मौके पर रंजीत मौर्य, मोहित मौर्य, वीरप्रताप मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, भोलानाथ मौर्य, राजेश मौर्य, राहुल मौर्य, हरिराम मौर्य, श्यामबहादुर मुन्ना मौर्य (संस्थापक - लार्ड बुद्धा मानव सेवा समिति), राम कुमार...