सुल्तानपुर, मई 16 -- सुलतानपुर, संवाददाता। अयोध्या क्षेत्र के डीआईजी और जिले के पुलिस अधीक्षक समेत 24 लोगों के खिलाफ मुकदमे पर सुनवाई के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश चंद्र गौतम ने संयुक्त निदेशक अभियोजन और जिले के पुलिस अधीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। अधिवक्ता अजय त्रिपाठी पर बीते 29 मार्च की रात शहर के पर्यावरण पार्क के पास बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया था। शिकायत के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसी मामले में लापरवाही और अन्य आरोपों में अयोध्या क्षेत्र के डीआईजी और जिले के एसपी समेत 24 लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी दाखिल की गई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश चंद्र गौतम ने गुरुवार को सुनवाई के बाद अभियोजन मामलों की निगरानी और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार अधिकारी संयुक्त निदेशक और पुलिस अधीक्षक से विस्तृत ...