सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- बल्दीराय, संवाददाता। हलियापुर थाना क्षेत्र के कांकर कोला गांव में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गई। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अजमेरुल निशा (20) का मायका कोटवा कोछित जनपद अमेठी है। उनकी शादी बीते जून माह में हलियापुर थाना क्षेत्र के कांकर कोला निवासी इश्तिखार पुत्र इलियास के साथ हुई थी। पति इश्तिखार भाइयों के साथ दिल्ली में रोजगार करता है। घर पर अजमेरूल निशा की ननद हिना व बुजुर्ग सास तथा ससुर इलियास रहते हैं । शुक्रवार सुबह ससुर इलियास दवा लेने के लिए लखनऊ रवाना हो गए थे। घर पर बुजुर्ग सास व ननद हिना तथा मृतका अजमेरुल निशा थी । इसी बीच किसी कारणवश अजमेरुल निशा छत पर चली गई। कुछ देर बाद नीचे खाना बना रही ननद हिना जब छत पर प...