सुल्तानपुर, मार्च 7 -- गोसाईंगंज। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र में शादी विवाह में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव चाय की दुकान पर रखी बेंच पर पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोनारा चैनापुर निवासी राजन पांडेय उर्फ सीताराम जंजाली का पुरवा के राम अवतार वर्मा के यहां इलेक्ट्रिशियन था। गुरुवार को राम अवतार के गांव में बरात आई हुई थी। उसकी सजावट के लिए राजन घर से निकला था। शुक्रवार सुबह उसका शव मोतीगंज बाजार में चाय की दुकान पर रखी बेंच के ऊपर पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो राजन के मुंह और नाक से खून निकला था। मौत की खबर से चाय की दुकान पर भीड़ इकट्ठा हो गई। बाजारवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय...