सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 7 जुलाई की सुबह एक 45 वर्षीय विवाहिता महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के चार बच्चे हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। घटना के वक्त महिला का पति धान के खेत में काम करने गया हुआ था। जब वह घर लौटा, तो पत्नी घर पर नहीं मिली। काफी तलाश के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया। पति की तहरीर पर दोस्तपुर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस महिला की खोजबीन कर रही है और कॉल डिटेल्स व अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...