सुल्तानपुर, सितम्बर 2 -- सुलतानपुर, संवाददाता विद्या भारती काशी प्रांत के अंतर्गत सुलतानपुर संकुल का एकदिवसीय संगीत प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, सिरवारा मार्ग में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग में काशी प्रान्त के संगीत प्रभारी आदरणीय भरत सिंह, काशी प्रान्त के संयोजक दीनबंधु सिंह तथा सुलतानपुर संकुल संयोजकज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को संगीत के विविध आयामों का प्रशिक्षण प्रदान किया। वर्ग में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए लगभग 14 संगीत शिक्षकों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया और प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य रूप से रोली श्रीवास्तव, मांडवी द्विवेदी, प्रियंका पान्डेय, नीतू श्रीवास्तव, निहारिका श्रीवास्तव, लक्ष्मी शर्मा, दयाशंकर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश...