सुल्तानपुर, मई 31 -- लंभुआ। लंभुआ क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पौराणिक स्थल धोपाप में व्यापारी नेता रवींद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित श्री राम कथा के दूसरे दिन कथा वाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने मां ब्रह्मचारिणी का स्मरण कर शिव बारात की कथा सुनाई। कहा कि नारद को जैसे ही पता लगा कि राजा हिमांचल के घर पार्वती का जन्म हुआ है,तो वह राजा के पास पहुंच गए। नारद ने जगत जननी को प्रणाम किया। इसके बाद राजा को बता दिया था कि पार्वती तपस्या करें तो भगवान शंकर प्राप्त हो सकते हैं। राजा चाहते थे कि बेटी के जीवन में कोई कष्ट नहीं आए, सो वह बेटी की उम्र का वास्ता देकर नारद को मनाने लगे। मौके पर मुख्य यजमान डॉ सदानंद तिवारी, मालती तिवारी, सुनील उपाध्याय, शशिबाला त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...