सुल्तानपुर, अगस्त 17 -- बल्दीराय, संवाददाता। धनपतगंज के कंपोजिट विद्यालय समरथपुर में सहायक अध्यापक के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में घटना के करीब 20 दिन बाद बल्दीराय थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित सहायक अध्यापक ओम प्रकाश सरोज ने बताया कि 22 जुलाई को सैकड़ों लोग अचानक स्कूल परिसर में घुस आए और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। आरोप है कि भीड़ जबरन उन्हें पास के मंदिर में ले गई, जहां उनसे नाक रगड़वाने और उठक-बैठक कराने जैसी अमानवीय हरकतें कराई गईं। इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। शिक्षक ने कहा कि घटना के बाद से वह डरे-सहमे हुए हैं और जरूरत पड़ने पर घटना का वीडियो भी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बल्दीराय थानाध्यक्ष नारद मुनि का कहना है क...