सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- सुलतानपुर,संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष/मांडलिक मंत्री अयोध्या दिलीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता और वित्त एवं लेखाधिकारी राम बचन राम से मिला। जनपदीय प्रवक्ता निजाम खान ने बताया कि वार्ता के दौरान संघ ने शिक्षकों की अवशेष चयन वेतनमान पत्रावली का निस्तारण, मार्च 2026 में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों की सूची जारी करने, प्रोन्नत वेतनमान आदेश जारी करने, निलंबन बहाली, अवरुद्ध वेतन अवमुक्त कराने जैसी मांगों पर चर्चा की। बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सूची कल तक जारी करने के लिए पटल लिपिक को निर्देश...