सुल्तानपुर, मई 17 -- चांदा, संवाददाता। रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच वाद-विवाद हो गया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमे पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गम्भीर है । पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव का है। जहां पर शनिवार को दो पक्षों में रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। राजन पुत्र छोटेलाल, उनकी माता शकुंतला, दो भाई मंगल व पवन सहित पिता छोटेलाल निवासीगण शाहपुर थाना चांदा घायल हो गये। सभी घायल कोतवाली चांदा पहुंचे। जहां पर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा इलाज के लिए भेजा। चिकित्सकों ने राजन व उनके पिता छोटेलाल की हालत गम्भीर होने की दशा में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मामले में पीड़िता शकुन्तला की ओर से कोतवाली में पड़ोस के दबंगों के खिलाफ तहरीर दी गई है...