सुल्तानपुर, जुलाई 1 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने आजमगढ़ निवासी एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने और फिर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आजमगढ़ जिले का रहने वाला युवक अक्सर अपनी बुआ के घर उसके गाँव आता था। इसी दौरान दोनों के बीच करीब तीन साल पहले प्रेम संबंध हो गए। युवती का आरोप है कि बीते तीन सालों में युवक ने उससे शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। अब युवक शादी करने से इनकार कर रहा है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...