सुल्तानपुर, मई 16 -- सुलतानपुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, अद्वितीय क्रांतिकारी, अमर बलिदानी भगत सिंह और राजगुरु के साथ हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर लटकने वाले अमर शहीद सुखदेव थापर की 118 वी जयंती गुरुवार को श्रद्धा और सम्मानपूर्वक बनाई। जिला पंचायत परिसर स्थित शहीद सुखदेव की प्रतिमा पर भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अगुवाई व नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपाइयों ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वर्मा ने कहा कि भारत के महान सपूत सुखदेव ने मात्र 24 वर्ष की आयु में मातृभूमि हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देशवासियों को जो संदेश दिया उसके लिए देश सदियों तक उनको याद करता रहेगा और युवाओं में राष्ट्रसेवा की चेतना को सदैव दीप्...