सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- गोसाईंगंज । जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शहीद हुए महेंद्र पाण्डेय की 23 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। शनिवार को शहीद के पैतृक गांव पाण्डेयपुर में जूनियर हाईस्कूल परिसर में स्थापित स्मारक पर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीद की मां शोभा पाण्डेय बेटे को याद करके रो पड़ीं। सुलतानपुर जनपद के पाण्डेयपुर गांव में पिता स्वर्गीय राजपति पाण्डेय माता शोभा पाण्डेय के यहां 1976 में जन्मे महेंद्र पाण्डेय 22 जून 1996 में भारतीय थलसेना तोपखाना रेजीमेंट में भर्ती हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...