सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- कादीपुर, संवाददाता। विपक्षी ने शराब के नशे में एक महिला को मारा पीटा। जिससे उसे काफी चोट आई। कोतवाली क्षेत्र के कलिकापुर गांव की राधा देवी पत्नी शेर बहादुर का आरोप है कि 21 नवंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे विपक्षी शराब के नशे में उनके घर पर आया और गाली गलौज देने लगा। मना करने पर डंडे एवं लात घूसो से मारापीटा। जिससे उन्हें काफी चोट आई। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि सोमवार को पीड़िता की दी गई तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही मनोज यादव के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...