सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- दोस्तपुर संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने शराबी पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थिनी शिम्पी तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पति ट्रक चालक है और आए दिन शराब के नशे में घर आकर उत्पात मचाता है। आरोप है कि 17 सितम्बर की दोपहर पति रविशंकर शराब के नशे में घर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पति, जेठ अजीत तिवारी तथा ननद अराधना तिवारी ने मिलकर महिला से कहासुनी शुरू कर दी। पीड़िता का कहना है कि ननद ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और पति व जेठ ने घर के अंदर लात-घूंसों और बैट से बेरहमी से पीटा। मारपीट में महिला को चेहरे और हाथों पर गंभीर चोटें आईं। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...